पटना/नालंदा : गुरुवार को हरनौत के निकट रहुई थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक के डाक्टर दामाद की हुई हत्या का एक शर्मसार करने वाला वीडियो आज मुख्यमंत्री के गृह जिले में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गोली लगने के बाद डाक्टर प्रियरंजन काफी देर तक सड़क पर कराहते रहे। इस बीच किसी ने उन्हें अस्पताल ले जाने या मदद पहुंचाने की कोशिश नहीं की। उल्टे लोग कराहते हुए डाक्टर का वीडियो बनाते रहे। इधर इस हत्याकांड के विरोध में आज नालंदा में डाक्टरों ने स्वास्थ्य सेवा को ठप कर दिया है।
सीएम के गृह जिले में डाक्टर की हत्या का मामला
विदित हो कि ड्यूटी पर जाते वक्त सरकारी चिकित्सक प्रियरंजन प्रियदर्शी को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया था। मृत डाक्टर हरनौत के पूर्व विधायक के दामाद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में हुई इस वारदात के बाद जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं। स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ठप हो गयी है और मरीज इधर उधर भटक रहे हैं।
हड़ताल पर डाक्टर, एसपी को हटाने की मांग
हत्या से आक्रोशित डॉक्टर सदर अस्पताल बिहारशरीफ में टेंट लगा कर धरने पर बैठ गये और डीएम एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जिले में लगातार हत्या जैसे जघन्य अपराधों के कारण नालंदा एसपी नीलेश कुमार समेत कई लापरवाह पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की।