Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RJD के भविष्य पर लटक रही तलवार,लालू की भूमिका अहम

पटना : राजद का भविष्य अभी तलवार की धार पर है। अब सबकी नजर पार्टी के मुखिया लालू यादव पर टिकी है कि लालू दोस्त और परिवार दोनों में किसे प्राथमिकता देते हैं, या फिर पार्टी के अंदर उठी इस उथल -पुथल पर किस तरह से तालमेल बिठाते हैं।

दरअसल, राजद के भीतर विवाद थमने का नहीं ले रहा है।तेजप्रताप और जगदानंद के बीच का झगड़ा अब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव तक पहुंच चुका है। जहां तेजस्वी ने अपने बड़े भाई को अनुशासन का पाठ पढ़ाया तो वहीं, खुद को कृष्ण बताने वाले बड़े भाई ने अपने अर्जुन तेजस्वी यादव से तुरंत सवाल कर दिया कि बिहार में बाढ़ की स्थिति है ऐसे में बिहार वासियों को छोड़कर नेता विपक्ष दिल्ली क्यों जा रहे हैं।

वहीं, राजद के अंदर उठी इस सियासी घमासान को शांत करने का अब एक मात्र उपाय पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हाथों में ही नजर आ रहा है। अब वहीं इस कोल्ड वॉर को विराम दे सकते हैं।

कोल्ड वॉर कम करने की जिम्मेदारी लालू के हाथ

जानकारों की मानें तो पार्टी के अंदर लगातार बढ़ रही कोल्ड वॉर को कम करने के लिए लालू ने अपने दोनों बेटों को दिल्ली तलब किया है। जिसके बाद छोटे बेटे तो शुकवार की रात में ही दिल्ली निकल गए, लेकिन बड़े बेटे के दिल्ली जाने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भी आज रात तक दिल्ली रवाना हो सकते हैं।

राजनीतिक जानकारों की माने तो लालू यादव के दरबार में ना सिर्फ तेज़-तेजस्वी की पेशी होगी बल्कि पार्टी और परिवार में किसका कद बड़ा है, यह भी 1-2 दिनों में साफ हो जाएगा।

पार्टी और परिवार दोनों को बचाने की जिम्मेवारी

ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल लालू यादव के लिए है, क्योंकि इस नाजुक स्थिति में लालू यादव के ऊपर पार्टी और परिवार दोनों को बचाने की जिम्मेवारी होगी। एकतरफ उनके पुराने सुख-दुख के साथी जगदानद सिंह हैं तो दूसरी तरफ उनका लाडला तेजप्रताप है।

बहरहाल, देखना यह है कि रक्षाबंधन के दिन दोनों भाइयों का फैसला सबसे पहले परिवार के बीच होना है।तेजप्रताप की दलील होगी कि तेजस्वी दूसरों के खातिर अपने सगे भाई को खुद से दूर कर रहे हैं। हालांकि, लालू यादव एक पिता के साथ एक मजे हुए राजनीतिज्ञ भी हैं, ऐसे में लालू ऐसा कौन सा फैसला लेते हैं जिससे पार्टी और पार्टी का कम से कम डैमेज हो, यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।