स्वास्थ्य शिविर का विरोध सिग्रीवाल पर पड़ा भारी, सच्चिदानंद राय हुए बागी

0

सारण : भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने आज बागी तेवर अपनाते हुए महाराजगंज संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर सनसनी मचा दी। उन्होंने भाजपा में सक्रिय एक गुट पर ब्रह्मजनों की उपेक्षा करने और जनसरोकार में बाधा बनने का आरोप लगाया। छपरा में आज एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बहुत व्यथित होकर यह कदम उठा रहा हूं। मैं भी चाहता हूं कि श्री नरेंद्र मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनें। लेकिन पार्टी की ओर से कुछ लोगों के इशारे पर ऐसे व्यक्ति को यहां टिकट दे दिया गया, जो जनसरोकार के प्रयासों में बाधक रहा है। उन्होंने इशारों—इशारों में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वे इस संसदीय क्षेत्र के पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना चाहते थे। लेकिन उन्हें कदम—कदम पर पार्टी के भीतर सक्रिय कुछ ऐसे ही तत्वों के द्वारा बाधाएं खड़ी कर हतोत्साहित किया गया। मुझे भरोसा था कि जनसरोकार के काम में अवरोधक होने वालों को पार्टी किनारे कर देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन लोगों का कॉकस ज्याद प्रभावी रहा। ऐसे में मेरे सामने अपनी व्यथा मिटाने का यही एकमात्र रास्ता बचा है। उन्होंने ब्रह्मजन परिषद की ओर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here