नवादा : ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा है कि स्वच्छता जीवन का मूल मंत्र है। इसके बगैर जीवन की कामना नहीं की जा सकती। सरकार का लक्ष्य हर घर में शौचालय पहुंचाना है। इसके लिये लाभुकों को 12 हजार रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं। नगर परिषद के बाद गोविन्दपुर जिले में पहला ऐसा प्रखंड है जहां घर—घर शौचालय बनाने का कार्य किया गया है। इसके लिये यहां के सभी नौ पंचायत क्षेत्र के मुखिया धन्यवाद के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि वैसे भी गोविन्दपुर प्रखंड में दुष्कर्म की घटना काफी कम होती रही है। अब शौचालय बन जाने से इस पर पूर्ण विराम की संभावना है। इसके साथ ही रोगों में भी कमी आ सकेगी। सरकार गरीबों को हर सुविधा उपलब्ध कराने को तत्पर है। हर घर नल—जल व गली—नली पर जोर देते हुए इस कार्य को जल्द पूरा कराने का अनुरोध मुखिया से किया। आवास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में इसकी स्थिति काफी अच्छी है। इसे और तेज करने की आवश्यकता है। मौके पर सभी नौ पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र व शाॅल देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन करते हुए समाहर्ता कौशल कुमार ने जिले में चलाए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच को विधान परिषद् सदस्य सलमान रागिव, पूर्व विधायक कौशल यादव, प्रमुख, मुखिया अफरोजा खातुन, संतोष कुमार उर्फ रामविलास राम समेत कई ने संबोधित किया।
मौके पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत सभी पंचायत क्षेत्र के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity