पटना : लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं मिलने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि लालू यादव अब पूरी तरह अप्रासंगिक हो चुके हैं। चुनावी राजनीति में तो 10 साल पहले ही लोग उन्हें भूल चुके थे। उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि जनता के मानस पटल से वो पूरी तरह गायब हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जेल मे हों या बेल पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उनके पंद्रह वर्षो के कुशासन को जनता भूली नहीं है। उन पन्द्रह वर्षो को आज भी लोग याद करते हैं तो सिहर जाते हैं। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू के ऊपर जितने केस और मुकदमे दर्ज हैं उससे बाहर निकलकर आ पाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले भारतीय राजनेता हैं जिन्हें कानून के मुताबिक चुनाव लड़ने से डिस क्वालिफाइड किया गया है। उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद जेल में नहीं थे तब भी अपनी पार्टी के लिए कुछ भी नहीं कर सके थे। उनकी उपस्थिति में ही उनकी पार्टी में बिखराव हो गया था। लालू का करिश्मा अब पूरी तरह खत्म हो चुका है। फिर भी उनकी पार्टी के लोग लालू के जेल में बंद होने के लिए सरकार को दोष देते हैं। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में जेल में बंद हैं न कि किसी और वजह से।
मधुकर योगेश