Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

सुशील मोदी ने सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी पर किया मुकदमा

पटना : बिहार उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया। आज पटना एयरपोर्ट पर चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उन्होंने पटना सीजेएम कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करया। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 500 के तहत इस मामले में उन्हें 2 साल की सजा हो सकती है।
अपने आरोप में सुशील मोदी ने इस बात उल्लेख किया है कि कर्नाटक के कोलार की एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने देश के सारे मोदी टाइटल वाले लोगों को चोर कहा है। इससे मोदी टाइटल रखने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसलिए उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि राहुल गांधी को पटना की अदालत में समन किया जाए तथा उन्हें इस मामले में न्याय दिलाया जाए।

श्री मोदी ने एयरपोर्ट पर बताया कि राहुल गांधी चुनावी फायदे के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो असंवैधानिक है। राहुल गांधी बार—बार कहते हैं कि चौकीदार चोर है। बिहार में पासवान जाति के हजारों लोग चौकीदारी का काम करते हैं। वे यह भी कहते हैं कि मोदी टाइटल रखने वाले चोर हैं। देश में लाखों लोग हैं जिनका सरनेम मोदी है। यह सरासर असंवैधानिक बात है। सुशील मोदी द्वारा दायर मुकदमे में आगामी सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है।