सूरजभान ने ललन सिंह के लिए मुंगेर में झोंकी ताकत

0

पटना/मुंगेर : लेजपा नेता सूरजभान सिंह आज अपनी पत्नी और मुंगेर की निवर्तमान सांसद वीणा देवी के साथ मुंगेर में एनडीए प्रत्याशी और जदयू कैंडिडेट राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे। इस दौरान एलजेपी के सीनियर नेता सूरजभान सिंह ने कहा कि मुंगेर में कोई लड़ाई ही नहीं है। यहां से जदयू कैंडिडेट ललन सिंह की जीत पक्की है। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह के सामने सभी समीकरण फेल हो जाऐंगे। हम सबको किसी भी कीमत पर नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना है। इसके लिए ललन सिंंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आप अपने घरों से बाहर निकलकर वोट जरूर दें।

आपको बता दें कि बिहार में होने वाले चौथे चरण के चुनाव में 29 अप्रैल को मुंगेर संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इस संसदीय क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार और जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का मुकाबला मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी से है जो कांग्रेस के टिकट पर खड़ी हैं। वहीं बिहार सरकार में मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के पक्ष में एनडीए ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है।

swatva

लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह इस संसदीय क्षेत्र की सांसद वीणा देवी के साथ यहां लगातार कैंप कर रहे हैं। सूरजभान सिंह व वीणा देवी अपने समर्थकों के साथ जैन धर्मशाला पहुंचे जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सूरजभान सिंह ने कहा कि मुंगेर से एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह तीन लाख से अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे। सांसद वीणा देवी ने कहा कि हमने इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के पक्ष में यहां के लोग गोलबंद हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here