Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला रिहा किए जाएंगे कैदी

पटना : देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 428 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 7 लोगों की मौत हुई। इसी बिच भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने जेल में भीड़ कम करने के लिए बड़ा आदेश ज़ारी किया है। कोरोना के चलते जेलों में भीड़ कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कई कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है। राज्यों से फैसला लेने कहा कि किन सजायाफ्ता/विचाराधीन कैदियों को कुछ समय के लिए रिहा कर सकते हैं। राज्यों की सरकार 7 साल से कम की सज़ा पाए और छोटे अपराधों में विचाराधीन कैदियों को 6 हफ्ते का परोल देना ठीक रहेगा या नहीं इस पर विचार कर रही है।

पंजाब में पूरे राज्य में कर्फ्यू

Image result for punjab cmमहाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण से ठीक हुए फिलीपींस के एक 68 वर्षीय नागरिक की किडनी फेल होने से मौत हो गई। इससे पहले जांच में यह व्यक्ति निगेटिव पाया गया था। उसे रविवार को कस्तूरबा अस्पताल से एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए। इनमें 14 मुंबई और 1 पुणे में मिला है। अब यहां कुल केस 89 हो गए हैं। इस बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) और इसके सभी केंद्रों में ओपीडी सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गईं। वहीं,पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है। ऐसा करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य है।

तेजप्रताप शर्मा