पटना : पटना शहर में गंगा जी के किनारे रोज सुबह या शाम को टहलने वालों को आजकल दिक्कत हो रही है। मौसम के अनुसार आजकल गंगा जी का जलस्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। शहर में गंगा नदी के किनारे पैदल चलने के लिए बना फुटपाथ लगभग बनकर तैयार हो गया है। सुबह और शाम के समय प्रकृति का आनंद लेना सब चाहते हैं। ताज़ी हवा और गंगा जी का मनोरम दृश्य भला किसे अपनी ओर नहीं खींचेगा। योगा करने और टहलने वालों के लिए यह स्वर्ग से कुछ कम वाली अनुभूति नहीं है। ऐसे में यहां दोनों समय हजारोँ लोग टहलने—घूमने आते हैं।स्थानीय कृष्णा घाट में गंगाजी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को लगभग आधा किलोमीटर तक पानी में चलना पड़ता है या उन्हें बीच से ही वापस लौटना पड़ता है। साफ है कि ऐसे में उन्हें पानी में चलते हुए जान का खतरा भी उठाना पड़ रहा है। एनएसएस से जुड़े छात्रों की लोगों को सलाह है कि बरसात में वे गंगा किनारे टहलने का खतरा न लें तो ही बेहतर है। यदि वे कोई और विकल्प का चुनाव करें तो टहलना भी हो जाएगा और सुरक्षित भी रहेंगे।
(राजीव राजू)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity