बिहार में भी लव जिहाद को लेकर कड़े कानून बनाए जाएं- गिरिराज

0

बेगूसराय: बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि धार्मिक कार्यों में प्रशासनिक एवं राजनीतिक हस्तक्षेप ठीक नहीं है। गिरिराज सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सांप्रदायिकता शब्द की शुरुआत वर्ष 1976 में अपने शासनकाल के दौरान श्रीमती गांधी ने किया था और वहीं से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता चला गया।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुंगेर की घटना पर खेद जताते हुए कहा कि दुर्गा को हिंदू समुदाय के लोग बेटी की तरह पूजते हैं और बेटी की विदाई मंगलवार को नहीं की जाती, लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप की वजह से मुंगेर में बवाल हुआ। गिरिराज सिंह ने मुंगेर की घटना पर सामाजिक स्तर से कार्रवाई करने की मांग की है।

swatva

देश मे इस समय सबसे चर्चित मुद्दों में से एक लवजिहाद को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि कई राज्यों में इसको लेकर कानून बनाए जा रहे हैं और जरूरत है कि बिहार जैसे राज्य में भी लव जिहाद को लेकर कड़े कानून बनाए जाएं। इसको लेकर सीएम नीतीश से आग्रह करते हुए गिरिराज ने कहा कि बिहार में लव जिहाद के खिलाफ एक कानून लागू हो। सिंह ने कहा कि यह एक बड़ी पहल होगी, यदि बिहार सरकार लव जिहाद के खिलाफ एक कानून लेकर आती है।

इस दौरान गिरिराज ने यह भी कहा कि लव जिहाद का सांप्रदायिकता से कोई लेना-देना नहीं है। यदि बिहार में यह कानून लागू किया जाएगा तो यह सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि लव जिहाद न केवल हिंदू समुदाय को प्रभावित कर रहा है, बल्कि हमारे देश में अल्पसंख्यक समुदायों को भी प्रभावित कर रहा है। गिरिराज ने उदाहरण देते हुए कहा कि केरल में बड़ी संख्या में ईसाई हैं और वे भी चिंतित हैं और इस विषय पर चिंता भी जता चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here