STET की पुनर्परीक्षा के लिए नहीं भरना होगा फिर से फॉर्म, तिथि के बारे में यहां जानें
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषणा की है कि रद हुई 2019 की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को फिर से फॉर्म नहीं भरना होगा और न उनसे कोई नया शुल्क लिया जाएगा। एसटीईटी (STET) की पुनर्परीक्षा के लिए अनुशंसा भेज दी गई है और तिथि निर्धारित होते ही इसकी सूचना प्रतियोगियों को दी जाएगी।
इसके साथ ही बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि पुनर्परीक्षा के लिए किसी भी अभ्यर्थी को अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह एसटीईटी 2019 को लेकर स्टूडेंट्स को बड़ी राहत है। मालूम हो कि बिहार बोर्ड ने 28 जनवरी को ली गयी एसटीईटी परीक्षा को जांच के बाद रद्द कर दिया है।
यह परीक्षा जनवरी महीने में राज्य के 317 केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर काफी हंगामा हुआ और प्रश्न लीक हुए थे। दो पाली में हुई परीक्षा में दो लाख 47 हजार 241 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें प्रथम पाली में एक लाख 81 हजार 738 और दूसरी पाली में 65 हजार 503 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।