सोरेन ने अपनाया योगी फार्मूला, लव-जिहाद पर बोकारो में बुलडोजर ऐक्शन
रांची: झारखंड की हेमंत सरकार ने भी यूपी सीएम योगी के हिट फार्मूले को बोकारो में लागू करते हुए लाव-जिहाद के आरोपी के घर बुलडोजर चलवा दिया। आरोपी आरजू मल्लिक ने नाम बदलकर पहले तो एक हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फांसा, फिर उसका यौन शोषण कर अपने दोस्तों को सौंप दिया। अब बोकारो पुलिस ने सरकार के आदेश पर आरजू मल्लिक के आलिशान मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है।
बीएसएल की जमीन पर अवैध घर
बोकारो बीएसएल व पुलिस ने एसडीओ कोर्ट में बुलडोजर ऐक्शन के लिए अनुशंसा की जिसपर यह आदेश दिया गया। पुलिस रिकॉर्ड में जमुई मूल के आरजू मल्लिक को संगीन अपराधी की श्रेणी में रखा गया है जिसने बोकारो में बीएसएल की जमीन पर कब्जा कर आलीशान घर बना लिया। वह यहां से अपराध का संचालन करता था। वह वीरेंद्र सिंह व रामू सिंह दोहरे हत्याकांड में भी आरोपी रहा है।
युवती ने आरोपी की बताई करतूत
युवती ने कहा है कि पिछले वर्ष आरजू मल्लिक ने नाम बदलकर उससे दोस्ती की और प्रेम जाल में फंसा एक भाड़े के मकान में ले गया। वहां उसने उससे धोखे से शादी कर ली। आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया। जब युवती को पता चला कि आरजू मल्लिक दूसरे धर्म का है तो उसने विरोध किया। आरजू ने कई बार रेप के बाद उसे अपने दोस्तों के हवाले कर दिया जिन्होंने बार-बार उसका रेप किया।