सोशल मीडिया पर फ़ॉलोअर्स ने संभाली कमान

0

पटना : सोशल मीडिया पर पटना साहिब लोकसभा सीट चर्चा का केंद्र बन हुआ है। सोशल मीडिया में जहां उम्मीदवार अपने समर्थकों से खुद को जिताने की अपील कर रहे हैं। वहीं उनके समर्थकों ने कमान खुद संभाल ली है। कमैंट्स के चौके-छक्के लागए जा रहे हैं और सबसे बड़ी बात है कि जब से भाजपा ने पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा है और शत्रुध्न सिन्हा को कांग्रेस से पटना साहिब से उतारने की खबरें आ रही है। अलग-अलग सोच रखनेवाले फ़ॉलोवरर्स भी जमकर हर मुद्दे पर उम्मीदवारों को घेर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कुछ फ़ॉलोवरर्स अपने फेवरेट उम्मीदवार की तरफ से खुद ही बैटिंग-बॉलिंग कर रहे हैं। एक दल के सपोर्टर दूसरे दल के सपोर्टर से खुद को स्मार्ट साबित करने के चक्कर मे लगे हुए हैं। पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को लेकर पूरा सोशल मीडिया मानो वॉर रूम में तब्दील हो गया है। अभी कुछ दिन पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद को भाजपा से निकाले जाने पर एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने भाजपा के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया था। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को डायनामिक लीडर कहा और उनकी  लीडरशिप की तारीफ भी की थी। फिर शत्रुध्न सिन्हा ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने राहुल गाँधी की तारीफ की और गांधी परिवार को राष्ट्र के लिए जरूरी कहा था। जब से उन्होंने लालू प्रसाद यादव को डायनामिक लीडर कहा है तब से सोशल मीडिया में उनकी खिंचाई हो रही है। वो काफी ट्रोल हो चुके हैं। शत्रुध्न सिन्हा के बयान का लोग मज़ाक बना रहे हैं। बल्कि फ़ॉलोवरर्स ने उन्हें खामोश कर दिया है। वे लगातार फ़ॉलोवरर्स के टारगेट पर आ गए हैं। पटना साहिब से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के द्वारा किए जा रहे ट्वीट पर भी लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ फ़ॉलोवरर्स ने तो रविशंकर प्रसाद के बारे में यहां तक लिख डाला की पिछले 15-20 वर्षों से आप राज्य सभा सांसद के तौर पर रहे हैं। ऐसे में अचानक लोकसभा चुनाव लड़ने का आपने कैसे सोच लिया। आपको खुद ही हट जाना चाहिए था। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार मीसा भारती सोशल मीडिया में रहती है पर मौका देखकर ही कुछ लिखती या बोलती हैं। वहीं रामकृपाल यादव के समर्थक इस बार फिर से उनके जितने का दावा कर रहे हैं। जब से ये खबर आई कि शत्रुध्न सिन्हा कांग्रेस जॉइन करेंगे और कांग्रेस उन्हें पटना साहिब से ही टिकट देगी। तब से सोशल मीडिया पर एक्शन-रिएक्शन और कमैंट्स खूब देखने को मिल रहे हैं। दिगज़्ज़ो से ज्यादा उनके फ़ॉलोवरर्स ही एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। कहा जाए तो पूरा कैंपेन ही इन्हीं लोगों  के दम पर चल रहा है। फ़ॉलोवरर्स के तू-तू-मैं से ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आनेवाले दिनों में हमे और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया के मूड को देखकर पटना साहिब लोकसभा सीट के परिणाम का अंदाज़ा भी लगाया जा सकता है। फिलहाल कुछ लोग शत्रुध्न सिन्हा के जितने की बात कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि लोग उनको पहचान चुके हैं। उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया इसलिए वे भाजपा के बागी बन बैठे। कुछ लोगो की नजर में रविशंकर प्रसाद ही विजेता होंगे। रामकृपाल यादव और मीसा भारती के समर्थक भी अपने-अपने उम्मीदवारों के जितने का दावा कर रहे हैं। जो भी हो पटना साहिब का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है और जब इसका नतीजा आएगा तो निश्चित तौर से इसकी चर्चा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी।

मधुकर योगेश

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here