सिवान में एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह ने भरा पर्चा

0

सीवान : शनिवार को विधायक कविता सिंह ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू के सिम्बल पर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष सीवान लोकसभा के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके पूर्व कविता सिंह एवं उनके पति सह जदयू नेता अजय सिंह ने संयुक्त रूप से वेदोमंत्रोचारण के साथ इष्टदेव की पूजा-अर्चना की। पूजा करने के बाद कविता सिंह भारी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता एवं समर्थको के साथ शहर के तरवारा मोड़ स्थित चुनावी कार्यालय से गाजे-बाजे और गाड़ियों के काफिले के बिच नामांकन के लिए समाहरणालय पहुँची। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाख़िल किया। प्रत्याशी के साथ रथ पर स्वास्थ्य मन्त्री मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सांसद ओमप्रकाश यादव अन्य नेतागण मौजूद थे। गांधी मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि सीवान की जनता दस साल पूर्व की कुव्यवस्था को भूली नहीं है। जनता ने बहुत बड़ी लड़ाई लड़ कर सीवान में अमन चैन लायी है। उन्होंने लोगो से एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह के पक्ष में तीर छाप पर वोट करने की अपील की। उन्होनें केंद्र में मोदीज औऱ नीतीश के विकास कार्यों को बताया। केन्द्र में मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते है तो कविताजी जिताये। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचन्द्र प्रासाद सिंह, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, सांसद ओमप्रकाश यादव, राज्यसभा सांसद रमानाथ ठाकुर, मंत्री मदन सहनी, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, व्यासदेव प्रसाद एवं जदयू नेता अजय सिंह सहित मंच पर आसिन जदयू, लोजपा एवं भाजपा के सभी नेताओं ने सभा को संबोधित किया।

अवधेश शर्मा

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here