सिवान में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, गाँव को किया गया सील

0
representative image

सिवान : सिवान जिला अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत अगौता गांव से एक कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बिहार में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना मिलने पर सिवान जिलाधिकारी ने पूरे गांव को सील कर दिया है।

इस संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी बाजार से आगे अगौता गांव के नोनिया टोली में एक ही घर में 10 लोग कोरोनावायरस के संदिग्ध बताया जा रहा है। जबकि, एक व्यक्ति की जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

swatva

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अस्पताल से भागकर आया था और बहुत सारे लोगों को ख़तरे में डाल दिया है। सीवान का पप्पू महतो नामक व्यक्ति को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। आज शनिवार को उसके परिवार के 12 सदस्यों को स्पेशल एम्बुलेंस से पटना लाया गया है, जहां सभा की जाँच की जा रही है। सिवान जिलाधिकारी ने आनन-फानन में पूरे गाँव को सील कर दिया है।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here