सिताबदियारा में केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे तेजप्रताप

0

छपरा : अपने तीन दिवसीय यात्रा पर सारण पहुंचे लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में छात्र राजद की टीम 95 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर गुरुवार को सिताबदियारा पह़ंची। सर्वप्रथम लाला टोला में जाकर जेपी की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया। इसके बाद राजद टीम सिताबदियारा के चैन छपरा स्थित जेपी क्रांति मैदान पहुंच एक सभा की। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के विरूद्ध जम कर राग अलापा गया। तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब बहुत हो चुका। महंगाई को लेकर जनता त्रस्त हो चुकी है। रुपये ने दम तोड़ दिया है, वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गैस सिलेंडर तक के दाम आसमान छू रहे हैं। झूठ के दम पर सरकार लोगों को गुमराह करने से बाज नहीं आ रही। भारत को धर्म निरपेक्ष बनाने के लिए सभी धर्म निरपेक्ष दल एक हैं। भारत की सत्ता गलत हाथों मे चली गई है। उससे भारत को मुक्त कराना है। छात्र राजद की यात्रा जब शुरू हुई तो जगह—जगह बाढ़ से लोग तबाह हैं और सरकार कोमा में है। महंगाई और अन्य मुद्दे पर भारत बंद के तहत राजद ने अपना परिचय दे दिया है। आने वाले लोकसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस मौके पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि इस गांव को छपरा के सांसद ने गोद लिया था। इसके बावजूद भी लोग सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आने वाले चुनाव में सभी का सफाया तय है। खास बात यह रही कि पानी में खड़े होकर भी लोगों ने तेजप्रताप के शब्दों पर जमकर चुस्की ली। इस मौके पर सिताबदियारा के मुखिया सुरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया मनाेज सिंह, राजू सिंह, वीर यादव, साधु यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here