छपरा : मध्य विद्यालय बिचला तेलपा के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय सम्मान के लिए चयनित किया गया है। इसे लेकर रोटरी सारण के तत्वावधान में उन्हें मंगलवार को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के पश्चात प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान ईमानदारी से काम करने का फल है। सम्मान से और शिक्षक भी प्रोत्साहित होंगे और ईमानदारी से वे अपना कार्य करेंगे। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि यह छपरा के लिए गौरव की बात है। ब्रजेश कुमार सिंह के प्रधानाध्यापक के रूप में इस स्कूल में आने के बाद से स्कूल ने काफी तरक्की की है तथा इस विद्यालय के बच्चों का भी सर्वांगीण विकास हुआ है। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्रकान्त द्विवेदी, विन्स कार्यक्रम के संयोजक रतनलाल ने प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।