Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

शिवराज ने संभाली मप्र की कमान, चौथी बार बने सीएम

भोपाल/नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान आज एक बार फिर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने सोमवार की रात 9 बजे चौथी बार मध्यप्रदेश की कमान संभाली। उन्हें एक सादे समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम पद की शपथ दिलाई। आज ही शाम भाजपा कार्यालय में हुई एक बैठक में शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया था।

कब-कब शिवराज बने मप्र के मुख्यमंत्री

भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान पहली बार 29 नवंबर 2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद वह 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार सीएम बने। फिर 8 दिसंबर 2013 को शिवराज ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी। अब वे चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं।
विदित हो कि 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई और कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था। बाद में ये सभी विधायक भाजपा में शामिल हो गए। अभी कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 92 हो गई है जबकि भाजपा के पास कुल 107 विधायक हैं।