शिक्षा और वर्चुअल लर्निंग विषय पर बिहार का यह सपूत रखेगा भारत की बात

0

पटना: बिहार के लिए आज फिर एक बड़ा गर्व का दिन है। जिस मिट्टी ने चाणक्य, आर्यभट्ट तथा ऐसे ही ना जाने कितने महापुरुषों को जन्म दिया, आज उसी मिट्टी को गौरवान्वित करने फिर एक बेटे ने अपने कदमों को आगे बढ़ाया है।

हम बात कर रहे है पटना विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु प्रकाश की जो आज विश्व पटल पर भारत को प्रदर्शित करने वाले हैं। बता दें अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया और फ्रांस के प्रतिनिधियों के साथ वर्ल्ड डेनवर, अमेरिका द्वारा “शिक्षा और वर्चुअल लर्निंग ” के विषय पर आयोजित वेब गोष्ठी में पटना विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु प्रकाश भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह वेब गोष्ठी आज यानी 21 मई को रात 9 बजे से शुरु होगी।

swatva

इसे आप भी ज्वाइन कर सकते हैं।
Register: https://bit.ly/2WEqmwh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here