Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

श्याम रजक की हालत नाजुक, परिजनों ने पारस अस्पताल पर लगाया आरोप

पटना : पिछले कई दिनों से बीमारी से जूझ रहे जदयू के वरिष्ट नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक की हालत अब बेहद नाजुक हो गई है। पटना स्थित पारस अस्पताल में कई दिनों से भर्ती श्याम रजक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर उनके इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि अस्पताल में श्याम रजक को षड्यंत्र के तहत मारने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, श्याम रजक पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य हैं। उनका इलाज पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में चल रहा है। सोमवार के दिन एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जदयू नेता श्याम रजक के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर गरज रहे थे। दरअसल, वीडियो में दिखलाया गया है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण श्याम रजक की पीठ पर फफुन्दे और बड़े जख्म पड़ गए हैं। उनकी हालत इतनी ख़राब है कि वे कराह रहे थे। मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि तभी श्याम रजक के परिजनों ने आज पारस अस्पताल पर श्याम रजक की साजिश के तहत हत्या करने की कोशिश का आरोप लगा दिया। अब इससे पारस अस्पताल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया जाने लगा है। मालूम हो कि पारस अस्पताल पटना के सबसे प्रतिष्ठित मगर महंगे अस्पतालों में से एक है। ऐसे में श्याम रजक की लगातार बिगड़ती हालत पर अस्पताल की लापरवाही उसकी विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
श्याम रजक बिहार की राजनीति का बड़ा नाम हैं। ऐसे में किसी अस्पताल द्वारा षड्यंत्रवश उनकी हत्या की साजिश क्यों की जाएगी। यह एक बड़ा सवाल है। इसके अलावा परिजनों ने किस वजह से पारस अस्पताल पर आरोप लगाया, इसका जवाब मिलना भी बेहद जरुरी है।