पटना : कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा का आज सदाकत आश्रम में जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर शत्रुघ्न सिन्हा अपने अंदाज में नज़र आए और कहा मैं अपने वचन निभाने आपके सामने उपस्थित हुआ हूं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैंने कहा था कि सिचुएशन चाहे जैसा भी हो लोकेशन वही होगा। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों से मेरे साथ जैसा व्यवहार किया गया वो ठीक नहीं था। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री ने नारा दिया था कि “न खाऊंगा और न खाने दूंगा” उसी तरह बिहार में कुछ जले हुए कारतूस है जो “न करूँगा और न करने दूंगा”, ” न बना हूं न बनने दूंगा” ऐसे लोगों के जरिये जब बात सामने आ गई। उन्होंने कहा कि मैंने ये कहा था कि म अपनी तरफ से पार्टी नहीं छोडूंगा। लेकिन ये कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पिछली बार और उसके पिछली बार भी पूरे देश मे हाईएस्ट वोट शेयर था मेरा। उन्होंने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं हूं। सब को चुनाव लड़ने का हक़ है। रविशंकर प्रसाद को बहुत बहुत सुभकामनाए। उन्होंने कहा कि ये मेरी खुशकिस्मती है कि चाहे वो ममता बनर्जी हो, अखिलेश, मायावती हो कांग्रेस हो सबने मुझे आफर दिया। यहां तक कि उन्होंने कहा कि मेरी बेटी जिसका राजनीति से कोई लेना देना नही कहा कि पापा को बहुत पहले ही भाजपा को छोड़ देना चाहिए था।
मधुकर योगेश