पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने लालू प्रसाद यादव के परिवार की बेनामी सम्पत्ति पर भले कुछ न कहा हो, लेकिन शुक्रवार को अरवल की एक सभा में उन्होंने कहा कि नेता अगर सच बोलने लगेंगे, तो गरीबी दूर हो जाएगी। जुलाई २०१७ में बेनामी सम्पत्ति मुद्दे पर जद-यू से बगावत कर राजद का साथ देने वाले समाजवादी नेता ने दावा किया कि लालू प्रसाद से दोस्ती कर महागठबंधन में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार २५ बार उनके पास गए थे। पता नहीं शरद यादव कितना सच बोल रहे हैं?
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity