शराब तस्कर को छोड़ने पर नपे गोविंदपुर थानाध्यक्ष

0

 एसपी ने किया गोविन्दपुर थानाध्यक्ष को सस्पेंड

नवादा : जिले के गोविन्दपुर थानाध्यक्ष ज्योति पुंज को निलंबित कर दिया गया है। एक शराब तस्कर को थाने से छोड़ने के आरोप में उनपर आरक्षी अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है। उनपर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। थानाध्यक्ष थाने से फरार हो गए हैं।

बताया जाता है कि शनिवार को दर्शन नाला उत्पाद चौकी पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक अमर पासवान ने एक किशोर को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था। किशोर ने बताया था कि किसी व्यक्ति ने उसे चेकपोस्ट के पार शराब पहुंचाने के लिए दिया था। बाद में स्थानीय लोगों के दवाब में थानाध्यक्ष ने किशोर को छोड़ दिया था। इस बात की सूचना किसी ने एसपी को दे दी। जिसके बाद एसपी ने रजौली एसडीपीओ संजय कुमार को मामले की जांच का आदेश दिया था। एसडीपीओ की जांच में आरोप सत्य पाया गया।

swatva

हालांकि जांच शुरू हुई तो थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित किशोर को जेल भेज दिया था। बता दें कि शराब मामले में इसके पूर्व सिरदला और बुंदेलखंड थानाध्यक्ष पर इसी प्रकार की कार्रवाई हो चुकी है। रजौली एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी के बाद करवाई नहीं करने के मामले में उन्हें निलंबित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here