Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू यादव बार-बार खुद को निर्दोष बताते हैं और कई मौके पर तो वे ये भी कहते रहे हैं की राजनीतिक रूप से उन्हें फंसाया गया है। उप मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि यदि लालू प्रसाद यादव इतने ही साफ-सुथरे थे उनकी जमानत याचिका बार-बार खारिज़ क्यों हो जाती है। सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और पटना हाइकोर्ट से भी उनको ज़मानत नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने सुप्रीम कोर्ट में बार- बार अपनी ज़मानत के लिए अर्जी दिया फिर भी उन्हें जमानत नहीं मिली। अभी दो मामले बचे हुए हैं उसकी सुनवाई भी होनी है।सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 27 साल की सज़ा उन्हें मिल चुकी है। चुनाव के लिए वे अयोग्य घोषित किये जा चुके हैं। मुखिया तक का चुनाव लालू यादव अब नहीं लड़ सकते हैं। फिर भी यदि वे खुद को बताए तो इसे क्या कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की  सुदृढ़ न्यायिक व्यवस्था के चलते लालू प्रसाद यादव आज जेल में बंद है। फिर भी आरजेडी के सभी नेता यही कहते हैं कि लालू निर्दोष है और उन्हें फंसाया गया है। इतना ही नहीं अभी चुनाव के वक़्त उनके नाम पर सहानभूति बटोरी जा रही है। इतना कुछ होने के बाद भी जेल ने वे अपने पार्टी के लोगों से मिलते रहते हैं। लालू को अभी कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया कि वे चारा घोटाले में संलिप्त हैं और वैसे तमाम लोग जो उन्हें बेगुनाह बता रहे थे उनके लिए एक सबक।

मधुकर योगेश