Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

सवर्णों को लुभाने के लिए ईद के दिन भी परशुराम जयंती में शामिल होंगे तेजस्वी

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों नई राजनीतिक समीकरण बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। तेजस्वी की पार्टी इन दिनों बदलाव की राजनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार में नई धारा की राजनीतिक राह पर चल रहे हैं। तेजस्वी ने नया फॉर्मूला ए टू जेड का फार्मूला दिया है। अब तेजस्वी भी इसके साथ आगे मजबूती दिखाना चाहते हैं।

यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव परशुराम जयंती समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। राजधानी पटना में आगामी 3 मई को बापू सभागार में परशुराम जयंती का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर भूमिहार ब्राह्मण एकता फाउंडेशन की तरफ से तेजस्वी यादव को आमंत्रण दिया गया है। जिसके बाद तेजस्वी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का मन बना चुके हैं।

जानकारी हो कि, आगामी 3 मई को ईद का त्योहार भी है इस कारण तेजस्वी यादव की व्यस्तता है, ऐसे में संभव है कि तेजस्वी यादव परशुराम जयंती समारोह में थोड़ा कम वक्त दें लेकिन, वह परशुराम जयंती में शामिल होकर भूमिहार समाज को एक संदेश देना चाहते हैं। क्योंकि तेजस्वी चाहते है कि अबतक जो राजद को एमवाई समीकरण का दल बोला जाता था इसे हटा कर अब ए टू जेड की बात करती है।

इसी कारण अगर तेजस्वी परशुराम जयंती समारोह में शामिल होते हैं तो आने वाले दिनों में बीजेपी और जेडीयू जैसी पार्टियों के लिए एक कड़ी चुनौती होगी।