Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

सावन राज भारती हुए बिहार बोर्ड टॉपर, देखिये पूरा रिजल्ट

पटना :  बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट जरी किया। यह पहला मौका है जब बोर्ड ने मार्च में ही रिजल्ट जारी किया इस बार मैट्रिक परीक्षा में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। सिमुलतल विद्यालय के सावन राज भारती इस बार मैट्रिक की परीक्षा में टॉप हुए है। इन्होने 97 फीसदी अंक हासिल की है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 1635070 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 1320036 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इतने कम समय में परिणाम कभी घोषित नहीं किया गया है। इस बार रिकॉर्ड बनाते हुए बोर्ड ने सभी बोर्ड से पहले रिजल्ट घोषित किया है।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

 

टॉप करने वाले विद्यार्थियों की सूची

 

बिहार में रैंक विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम अंक
1 सावन राज भारती सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 486/500
2 रौनित राज सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 483/500
3 प्रियांशु राज सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 481/500
4 आदर्श रंजन सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 480/500
4 आदित्य रॉय सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 480/500
4 प्रवीन प्रखर सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 480/500
5 हर्ष कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 479/500
5 रौशन कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 479/500
6 अंकेश कुमार आलोक भारती, शिक्षायन संस्थान, बेतिया 478/500
7 अभिनव कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 477/500
7 पीयूष कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 477/500
8 अमित कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 476/500
9 अमन सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 475/500
9 चंचल कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 475/500
9 राम कुमार सिंह न्यू अपग्रेड हाईस्कूल, सिधाप परसाही, मधुबनी 475/500
10 मो. शैफ आलम सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 474/500
10 मो. शकील सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 474/500
10 रौशन कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 474/500