Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

सत्ता से धन कमाने वाले सलाखों के पीछे : नीतीश कुमार

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार के स्थानीय मैदान में एनडीए प्रत्याशी डॉ दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान पिछली यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए के शासनकाल में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था। किसानों की आत्महत्या की खबरें लगातार आ रही थी। समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था। नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आते हैं धन कमाने के लिए और राजनीति में उनके द्वारा की गई सौदेबाजी से ही जनता का विश्वास राजनीति से उठ गया है। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी को कोट करते हुए कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने कहा था कि जो लोग सत्ता का इस्तेमाल धन कमाने के लिए करते हैं दरअस्ल सत्ता का वहीं से दुरुपयोग शुरू हो जाता है और जब एक बार सत्ता में ये बीमारी घुस जाती है तो फिर सारी बुराइयों की शुरुआत भी हो जाती है। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार के विकास में पूरा सहयोग मिल रहा है। पटना मेट्रो जैसी महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत भी प्रधानमंत्री ने खुद की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढा दी गई है। बिहार में बहुत सारी रेल परियोजनाओं पर काम किया जाना बाकी है। लेकिन फिलहाल 20 प्रतिशत का सहयोग हमे केंद्र सरकार से प्राप्त हो रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का मिशन है कि न्याय के साथ विकास हो और न्याय के साथ विकास तभी संभव है जब सबको साथ लेकर चला जाए। उन्होंने कहा कि स्वर्ण गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था बिहार में लागू कर दी गई है।

मधुकर योगेश