पटना/नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आम उपयोग की 33 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटा दी है। इनमें वे वस्तुएं शामिल हैं जिन पर पहले 28, 18 या 12 फीसदी टैक्स वसूला जाता था। उन्हें अब निचली दरों में शामिल किया गया है। यानी कई उत्पादों को 5 फीसदी जीएसटी दर तक की श्रेणी में लाया गया है। नए दरों के लिहाज से अब लोगों को टीवी, टायर, सिनेमा टिकट आदि अब सस्ते दर पर मिल सकेगा। नयी दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की मीटींग में यह फैसला लिया गया। मीटिंग के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टेलीविज़न और मॉनीटर्स पर जीएसटी दर को 28 से घटाकर 18 कर कर दिया गया है। 100 रूपये तक सिनेमा टिकट पर पहले जीएसटी 18 प्रतिशत था, इसको घटा कर 12 प्रतिशत कर दिया गया है।
100 से ज़्यादा के सिनेमा टिकट पर पहले जीएसटी 28 प्रतिशत था, इसको घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने काउंसिल की मीटिंग से बाहर आते हुए कहा कि टीवी, ऑटो पार्ट्स, कंप्यूटर जैसे 22 उत्पादों पर जीएसटी दर 28 फीसद से कम हुआ है। उन्होंने कहा, सिर्फ लग्जरी और तंबाकू जैसे सेहत के लिए हानिकारक उत्पादों को 28 फीसदी के स्लैब में रखा गया है।