Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

सरकारी निर्देश की धज्जियां उड़ा, मास्क व सेनेटाइजर बांटने निकले तेजप्रताप

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम देशवासियों को वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जीत का मंत्र दिया था। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 22 मार्च को सभी भारतवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें और अपने घरों से उस दिन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक बाहर नहीं निकलें। इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा था कि जरूरी कार्यों से बाहर निकलें और भीड़ में जाने से बचें।

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार भी एडवाइजरी जारी कर चुकी है। सरकार कह चुकी है कि वैसे कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें, जिससे ज्यादा भीड़ इकठ्ठा हो। लेकिन सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी की धज्जियां उड़ाते हुए लालू यादव के बड़े सुपुत्र, बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कोरोना से बचने के लिए पटना की सड़क पर उतर गये हैं। तेज प्रताप यादव लोगों के बीच पहुंच कर मास्क और सेनेटाइजर बांट रहे हैं । लेकिन, जहाँ-जहाँ पहुँच रहे हैं वहां भीड़ एकत्रित हो जा रही है।

तेजप्रताप ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि तत्कालिक स्वास्थ्य विभाग हाथ पे हाथ धरे टुकुर-टुकुर देखती रहे।