Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

सरकारी नल से पानी की जगह दारू सप्लाई की तो नहीं थी योजना?

नवादा : बिहार में नवादा जिले के नगर थाना की पुलिस व डीआइयू की टीम ने नगर के नेहालुचक सिधेश्वरपुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। झारखंड निर्मित शराब की बङी खेप सरकारी नलकूप की पानी टंकी में छिपाकर रखी गई थी। करीब 25-30 बोरा देशी शराब बरामद किया गया है, हालांकि अभी गिनती जारी ही है। संभावना है कि करीब पांच हजार पाउच शराब हो सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि कहीं उनकी योजना उस खास नल को खरीदारों के लिए ‘दारू वाले नल’ की तरह इस्तेमाल करने की तो नहीं थी?
मिली जानकारी के अनुसार खराब रहने के चलते नलकूप पिछले कई सालों से बंद है। इसी का फायदा उठाकर कारोबारी उस टंकी में शराब छिपाकर रख रहे थे, ताकि किसी को शक न हो। नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। जिसमें यह सफलता मिली है। छापेमारी में एसआइ वीरेंद्र चौधरी, माया गुप्ता, चंदन कुमार सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।