Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending Video गया बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

सारण जिप परिसर से 7 जिंदा बम मिले

सारण/गया : सारण जिला परिषद कार्यालय परिसर से पुलिस ने रविवार की रात्रि सात जिंदा बम बरामद किया है। बम को कार्यालय परिसर के केन्द्र में बने गोलाकार फूल बगान में उगी झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां असलहा व अन्य ​हथियार जमा कर रखा है। जानकारी के अनुसार जिप कार्यालय से किसी टेंडर को लेकर दो गुटों के बीच तनातनी चल रही है। इसी को लेकर दोनों गुट अपनी तैयारी में लगे हैं जिस सिलसिले में उनके बीच हथियार जमा करने और ताकत दिखाने की आजमाइश चल रही है। बहरहाल, पुलिस ने सभी बमों को पानी भरे बाल्टी में डालकर बेअसर कर दिया। पुलिस आगे जांच में जुटी है। उसका दावा है कि शीघ्र ही इस मामले से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जिप परिसर में बम तलाशते कर्मी

गया में भारी मात्रा में हथियार बरामद

उधर गया के मगध मेडिकल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मगध मेडिकल थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान के नेतृत्व में दुबहल गांव में छापा मार पुलिस ने मगन सिंह उर्फ नागेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के घर से पुलिस ने एक देशी राइफल, पांच देशी कट्टे, प्वाइंट 315 बोर के 111 जिंदा कारतूस व एक खोखा, 12 बोर का एक जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल फोन तथा एक टाटा आरिया कार जिसका नंबर—बीआर-02आर/9887 है, बरामद किया है।

(जितेद्र/पंकज कुमार सिन्हा)

Comments are closed.