सारण में ससुर को टक्कर देंगे दामाद तेजप्रताप? राबड़ी हुईं मनाने में फेल
पटना : राबड़ी देवी के मनाने के बाद भी तेजप्रताप नहीं माने और उन्होंने अपने ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। साफ है कि लालू परिवार में रूठने—मनाने का सिलसिला अब फाइनल लड़ाई की ओर रुख कर रहा है। जहां लालू प्रसाद बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से काफी नाराज हैं, वहीं राबड़ी की तेजप्रताप को समझाने की सारी कोशिशें भी नाकाम रही। तेजप्रताप यादव की नाराजगी अपनी मां राबड़ी देवी को चुनाव लड़वाने के लिए है।
तेजप्रताप चाहते हैं कि सारण लोकसभा सीट से उनकी मां राबड़ी देवी को चुनावी मैदान में उतारा जाए। सारण लालू परिवार की पारंपरिक सीट है इसलिए इस सीट पर लालू परिवार का ही कोई उम्मीदवार लडेगा। जबकि आरजेडी ने सारण से तेजप्रताप के ससुर चन्द्रिका राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बात को लेकर तेजप्रताप भड़के हुए हैं। उन्होंने नई पार्टी का भी ऐलान कर दिया जिसका नाम ‘लालू-राबड़ी मोर्चा’ रखा। तेजप्रताप ने इस पार्टी की तरफ से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों का नाम भी जारी कर दिया है। तेजप्रताप ने इसके साथ यह भी ऐलान कर दिया कि यदि उनकी मां राबड़ी देवी को सारण से प्रत्याशी नही बनाया गया तो वो खुद सारण से अपने ससुर चन्द्रिका राय के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे।