संजय करोल ने ली शपथ, बने पटना HC के 41वें चीफ जस्टिस

0

पटना : राजभवन दरबार हॉल में सोमवार को सुबह दस बजे राज्यपाल फागू चौहान ने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा एवं अन्य शीर्ष मंत्री व अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही का स्थानातरण मद्रास हाईकोर्ट किए जाने के बाद त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। संजय करोल मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है। वर्ष 1986 से उन्होंने वकालत में अपना करिअर की शुरुआत की थी। वर्ष 1998 से 2003 तक वे हिमाचल प्रदेश में महाधिवक्ता के रूप में अपनी सेवा दी।

swatva

वर्ष 2018 में त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होने से पूर्व वह 2007 को जज बने और लगभग डेढ़ वर्षो तक वह हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here