पटना : पटना के कारगिल चौक के पास समाजवादी पार्टी ने आज एक दिवसीय धरना दिया जिसका नेतृत्व समाजवादी पार्टी की बिहार इकाइ के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने किया। हालांकि नेताओं की नेतागीरी के चक्कर में आमजन लगभग दो घंटों तक परेशान रहे। उन्हें व्यस्त समय में धरना के कारण कारगील चौक के पास भीषण जाम झेलना पड़ा। धरना को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने केंद्र और राज्य सरकार को निकम्मा बताते हुए कहा कि किसानों के लिए केंद्र और राज्य किसी भी सरकार ने कोई काम नहीं किया। दोनों सरकारें विकास कार्यो में फिसड्डी साबित हुईं और केवल ढिंढोरा पीटने में लगी हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत बिल्कुल भी साफ नहीं है। चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के वादे किए जाते हैं। किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाया जाता है। लोक लुभावन मुद्दों पर चुनाव भी जीत लिया जाता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों और आमलोगों के मुद्दे को उठाने का काम की है और आगे भी करती रहेगी। केंद्र सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में किसानों की हालत बद से बदतर हुई है।
देवेंद्र यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आए दिन प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं। सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। देश की जनता को गुमराह करने के लिए राम मंदिर जैसे मुद्दों को जान बूझकर उठाया जाता है।
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी जहां आज धरना दे रही थी उस स्थल के राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके में होने की वजह से वहां लंबा जाम भी लग गया। लोगों को आने-जाने में काफी तकलीफ भी हुई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क के बीचों-बीच बैठ गए। इससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया और पैदल आने-जाने वाले लोग भी फसें दिखे। लेकिन कुछ देर बाद यातायात सामान्य हो गया।
(मानस द्विवेदी)