Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट

समाजहित के लिए जनता कर्फ्यू में शामिल हों बिहारवासी : राज्यपाल

पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने महामारी का रूप ले चुके ‘नोवल कोरोना वायरस’ के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह को स्वीकार कर रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहने वाले ‘जनता कर्फ्यू ’ में शामिल होने की अपील बिहारवासियों से की है।

राज्यपाल चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘राष्ट्र के नाम अपने संदेश’ में सभी भारत वासियों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक स्वतः आत्मसंयमपूर्वक ‘जनता कर्फ्यू ’ के अनुपालन की अपील की थी। राज्यपाल ने सभी बिहारवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपने संयम, संवेदनशीलता, संकल्प और सहयोग-भाव का पूरा परिचय देते हुए ‘जनता कफ्र्यू’ में स्वतः शामिल होकर इस संकट से मुकाबले में अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त करें।

राज्यपाल ने कहा कि कर्तव्य के प्रति दृढ़निष्ठा रखते हुए मानवता की सेवा में लगे सभी चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों आदि के प्रोत्साहन हेतु सभी नागरिकों को कल 22 मार्च की शाम 5 बजे 5 मिनट तक ताली-थाली, घंटी आदि बजाकर अपना आभार भी प्रकट करना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि 60-65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों और बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है, जिसका गंभीरता से पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि ‘रूटीन चेक-अप’ मात्र के लिए अस्पताल जाने से नागरिकों को परहेज करना चाहिए तथा डाॅक्टरों की राय प्राप्त करते हुए बहुत जरूरी नहीं होने पर सर्जरी की निर्धारित तिथि भी आगे बढ़वा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि आनेवाले कुछ सप्ताह ‘कोरोना वायरस’ के संक्रमण के प्रतिकार की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं, जिनमें हमें अपने साहस, संयम, संकल्प, सहयोग और सावधानी का पूरा परिचय देना चाहिए।

राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि सरकार आश्वस्त कर चुकी है कि खाद्यान्न या अन्य किसी भी वस्तु की कोई कमी संबंधित दुकानों पर नहीं होने दी जायेगी तथा जमाखोरों के विरूद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। अतएव, नागरिकों को बेवजह खाद्यान्न या अन्य सामग्री-संग्रह से बचना चाहिए।