स्वच्छताग्रहियों ने मांगा सरकारी कर्मी का दर्जा, महाधरना

0

नालन्दा : मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में स्वच्छताग्रहियों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने पहले तो शहर के अस्पताल चौक पर महाधरना दिया, फिर इसके बाद 400 से अधिक स्वच्छताग्राही जिलाधिकारी कार्यालय तक हुए पैदल आक्रोश मार्च करते हुए गए। वहां उनके संघ प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी कार्यालय को अपना मांग पत्र सौंपा।

नालंदा जिला स्वच्छताग्राही संघ द्वारा आयोजित इस महाधरना कार्यक्रम में हजारों कर्मी शामिल हुए। वे विभिन्न मांगों के साथ नियमित नियुक्ति की मांग कर रहे थे। महाधरना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, स्वच्छताग्राही संघ के संरक्षक एवं  राष्ट्रीय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर जीतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इन कर्मियों का कार्य एवं दायित्व काफी कठिन एवं चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को चाहिए ​कि स्वच्छताग्रा​हियों को टोला सेवक के रूप में जल्द से जल्द नियुक्त करने की अधिसूचना जारी करे। इस अवसर पर स्वच्छताग्राही संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमुद रंजन सिंह ने स्वच्छताग्राहियों को बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे 7 सूत्री कार्यों में जोड़ कर स्थाई करने की मांग की। इस अवसर पर कुमुद रंजन के प्रस्ताव पर शेखपुरा जिला के स्वच्छता कर्मी श्री नवल कुमार के साथ मारपीट एवं अप्रिय घटना की घोर निंदा करते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई। साथ ही सभी स्वच्छता कर्मियों को सरकार एवं प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। सर्व सहमति से लिए गए निर्णय के आलोक में 22 जुलाई को प्रांतीय स्तर पर पटना में स्वच्छताग्राहियों की महासभा के आयोजन का निर्णय लिया गया जिसमें संपूर्ण बिहार में चरणबद्ध आंदोलन चलाने की घोषणा की जाएगी।

swatva

संपूर्ण बिहार में चरणबद्ध आंदोलन

आज के महाधरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार तथा मंच संचालन रामप्रवेश कुमार द्वारा किया गया। जन कल्याण संघ के संस्थापक सत्येंद्र पासवान द्वारा महाधरना के उपरांत, धन्यवाद ज्ञापन किया गया। महाधरना में नालंदा के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए हुए स्वच्छताग्रहियों ने अपने संरक्षक प्रो. जीतेंद्र कुमार सिंह का जयघोष के साथ अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया।महाधरना में अन्य लोगों के अलावा संगठन के जिला उपाध्यक्ष सह रहुई प्रखंड अध्यक्षा स्मिता कुमारी, बेन प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, जिला सचिव सह गिरियक प्रखंड अध्यक्ष उत्तम कुमार, परवलपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार, हिलसा प्रखंड अध्यक्ष मुकुल कुमार, थरथरी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार, सिलाव प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, बिहार शरीफ प्रखंड अध्यक्ष एजाज आलम, एकंगरसराय प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सरमेरा प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार सुमन, हरनौत प्रखंड अध्यक्ष रामानंद पासवान सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये।

(कुमुद रंजन सिंह)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here