साढ़े तीन बजे तक जमुई में 40 तो औरंगाबाद में 30 फीसदी वोटिंग
पटना : 2019 के आम चुनाव में पहले चरण के तहत आज समूचे देश समेत बिहार में भी चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। ताजा अपडेट मिलने तक सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में आज दोपहर साढ़े 3 बजे तक बिहार की अलग—अलग सीटों पर 30 से 40 फीसदी तक मतदान की खबर है। बिहार में पहले चरण में कुल चार लोकसभा सीटों—नवादा, औरंगाबाद, जमुई और गया में वोटिंग हो रही है। चारों लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कड़ी धूप में भी लोग लंबी—लंबी कतारों में खड़े हैं।
सड़क आदि स्थानीय मुद्दों को लेकर विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कुछ बूथों पर मत बहिष्कार की भी सूचना है। कोई बड़ी घटना की तो खबर नहीं मिली है लेकिन कुछ जगहों पर पथराव और छिटपुट हिंसा की बात कही जा रही है। दोपहर साढ़े तीन बजे तक गया में 40 फीसदी, नवादा 37 फीसदी, औरंगाबाद 30 फीसदी और जमुई में 40 फीसदी वोट पड़े हैं। चारों जिलों में सुबह से ही मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि सुबह में कुछ धीमा मतदान रहा। दोपहर बाद मतदान में तेजी आने लगी। कई दिव्यांग वोटर भी बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।