Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

सभी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में ब्रेन डेथ कमिटी का गठन किया जाएगा : उपमुख्यमंत्री

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दुर्घटना के शिकार ब्रेन डेथ घोषित मुजफ्फरपुर के 17 वर्षीय रोहित के अंगों से पांच लोगों को नई जिन्दगी देने के निर्णय के लिए उसके परिजनों व आईजीआईएमएस के डाॅक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि दघीचि देहदान समिति रोहित के परिवार को एक लाख रुपये की राशि प्रदान कर सम्मानित करेगी। राज्य के सभी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में शीघ्र चिकित्सकों को प्रशिक्षित कर ब्रेन डेथ कमिटी गठित की जायेगी ताकि दुर्घटना के शिकार लोगों को ब्रेन डेथ घोषित करने की औपचारिकता पूरी कर अंगदान की प्रक्रिया में विलम्ब न हो सके।

उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को कहा कि भागलपुर और गया जहां आई बैंक का निर्माण पूरा हो गया है तथा अन्य मेडिकल काॅलेजों में भी शीघ्र निर्माण कार्य को पूरा करा कर आई बैंक को कार्यरत किया जाए। इसके लिए पद सृजित कर चिकित्सक, मोटिवेटर/प्रेरक और अन्य कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति की जाए। पटना के आईजीआईएमएस स्थित आई बैंक में अब तक 513 और पीएमसीएच में 54 क्रोनिया दान में प्राप्त हो चुके हैं जिसे प्रत्यारोपित कर सैकड़ों लोगों को नई रोशनी मिली है।