पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विशेष पैकेज की कड़ी में हर वर्ग उत्थान के लिए आर्थिक स्तर पर विशेष व्यवस्था की गई है। कोरोना संकट की इस घड़ी में किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।
विशेष पैकेज की कड़ी में श्रमिकों, किसानों और सभी प्रवासी श्रमिकों, सभी वर्ग के लिए कई घोषणाएं की हैं। संकट की इस घड़ी में सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ग की मदद के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।सभी प्रवासी श्रमिकों को अगले दो महीनों के लिए मुफ्त अनाज की आपूर्ति की जाएगी। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने से लेकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। कृषि के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान की जाएगी।