आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का वीडियो वायरल

0

पटना : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का एक वीडियो बिहार के भागलपुर में आज वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से फैला। इसमें दिखाया गया है कि भागलपुर के किसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान छात्र बिना रोक-टोक के मोबाइल फोन चला रहे हैं। इस बीडियो के मामले में रेलवे  बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर यह साफ किया है कि वायरल हो रहा यह वीडियो भ्रामक और फर्जी है। अभ्यर्थी किसी भी तरह से इसके झांसे में न आएं। आरआरबी के अधिकारी ने बताया कि भागलपुर परीक्षा केंद्र से जुड़ा यह वायरल वीडियो आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा से संबंधित नहीं है। रेलवे बहुत ही सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करता है तथा छात्र इस तरह की किसी भी गलत जानकारी के चक्कर में न पड़ें। कोई भी जानकारी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट की ही सही मानें। रेलवे भर्ती बोर्ड ने छात्रों को रेलवे नौकरी का झांसा देकर फंसाने वाले गिरोह से भी सावधान रहने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here