रॉबिनहुड राहुल ने बिल फाड़कर लालू की बढ़ाई मुश्किल : सुशील मोदी

0

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की समस्तीपुर की सभा में दिये उस बयान की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि लालू प्रसाद की परेशानी के लिए श्री गांधी खुद जिम्मेवार हैं। 2 साल से अधिक के सजायाफ्ता को चुनाव लड़ने से सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई रोक से सम्बंधित आदेश को निरस्त करने के लिए कपिल सिब्बल की पहल पर डा. मनमोहन सिंह सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को राहुल गांधी ने ही फाड़ कर फेंका था। इसी कारण आज लालू प्रसाद लोकसभा की कौन कहे, मुखिया तक का चुनाव नहीं लड़ सकते। मालूम हो कि लालू प्रसाद को चारा घोटाले के चार मामले में अब तक कुल 27 साल की सजा मिल चुकी है।
श्री मोदी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के लिए राहुल गांधी पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए पूछा कि जब केन्द्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की 10 साल तक सरकार रही उस समय उनके सारे मुकदमों को वापस क्यों नहीं कर लिया गया? लालू प्रसाद पर जब चारा घोटाले के मुकदमे हुए और जब पहली सजा हुई तो क्या केन्द्र में अटल जी की सरकार थी?
सुशील मोदी ने कहा कि दरअसल राहुल गांधी इस तरह का बयान देकर केवल जनता को ही भ्रमित नहीं कर रहे बल्कि कोर्ट का भी अपमान कर रहे हैं। लालू प्रसाद के खिलाफ आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट की पहल पर हाईकोर्ट की निगरानी में हुई है। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि आखिर लालू प्रसाद को परेशान कौन कर रहा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here