Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राजद का बेरोजगार रैला, गुंडागर्दी वाली भाषा बोल रहे हैं सीएम

पटना : बिहार विधानसभा के खाली हुए दो सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहा है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद 2 नवंबर को रिजल्ट भी आ जाएगा। वहीं, इस बीच बिहार के नेता विपक्ष ने चुनाव के बाद की रणनीति भी तैयार कर ली है।

राजद का गांधी मैदान में होगा प्रदर्शन

बिहार के नेता विपक्ष ने कहा है कि बिहार में होने वाले उपचुनाव के बाद वह बिहार की राजधानी पटना में देश का सबसे बड़ा बेरोजगार रैला का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है। शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गया है। अब इसको लेकर राजद बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।

तुमलोग भी उनका जवाब दो, उनकी आवाज को दबाओ

तेजस्वी ने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तब कुछ बच्चों द्वारा रोजगार को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था तब मंच से सीएम ने अपने समर्थकों को कहा कि तुमलोग भी उनका जवाब दो। उनकी आवाज को दबाओ। ये तो सीएम सरासर गुंडागर्दी वाली भाषा बोल रहे हैं।

19 लाख लोगों में से कितने लोगों को रोजगार दिया

तेजस्वी ने कहा कि जब कल सीएम नीतीश कुमार से बिहार के नौजवान सवाल कर रहे थे कि 19 लाख लोगों में से कितने लोगों को रोजगार दिया गया है और यदि नहीं दिया गया है तो हमलोगों को रोजगार कब दिया जाएगा। लेकिन नीतीश कुमार ने इसका जवाब देने के उलट उन बच्चों को जेल में बंद करवा दिया।

जिनका कोई दोष नहीं है, उन्हें क्यों अरेस्ट किया

तेजस्वी ने कहा कि जिनका कोई दोष नहीं है। उन्हें क्यों अरेस्ट किया गया। जेल में तो सरकार को होना चाहिए, जिन्होंने बिहार की जनता से झूठा वादा किया। चुनाव खत्म होने के बाद राजद गांधी मैदान में बेरोजगारी को लेकर रैला निलाएगी।

आज दोनों विधानसभा सीटों पर थम जाएगा चुनाव प्रचार

गौरतलब है कि,30 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मतदान होंगे। इसे लेकर आज दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम जायेगा। वहीं, उपचुनाव के बीच पक्ष और विपक्ष में जुबानी हमला तेज हो गया है। बीते दिन सीएम नीतीश ने राजद पर गोली मारवा देने का आरोप लगाया था , जिसको लेकर आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम क्यों गोली मरवाएंगे वह खुद मर जाएगा।