Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

आरजेडी ने जारी किया घोषणा पत्र

पटना : आज पटना में आरजेडी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार में नीतीश कुमार के शासनकाल में किसानों की हालत बद से बदतर होती चली गई है। किसानों के लिए कोई भी काम नहीं किया गया। युवाओं के पास रोज़गार नहीं है। रोज़गार के लिए युवा दर-दर की ठोकरें खा रहा है और नीतीश कुमार सुशासन का दावा कर रहे हैं। आरजेडी ने आरोप लगाया कि बिहार में पिछले पांच वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।

मैनिफेस्टो जारी करते हुए आरजेडी ने कहा कि हम स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी को दूर करने का काम करेंगे। आरजेडी ने कहा कि पिछड़ों, दलितों के अधिकार की लड़ाई आरजेडी लड़ेगी। संविधान को बचाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए भी हम योजना बना रहे हैं। आरक्षण की लड़ाई भी आरजेडी आंदोलन करेगी। आरजेडी ने कहा कि यदि आरजेडी सत्ता में आती है तो ताड़ी पर लगे बैन को खत्म कर देगी और जो नियम पहले लागू था उसे फिर से लागू करेगी।

तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने तेजप्रताप पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी हम घोषणापत्र जारी करने आये हैं और घोषणापत्र पर ही जो बोलना है बोलेंगे।

मधुकर योगेश