कोरोना के बीच RJD की बैठक, बेरोजगारी यात्रा को लेकर होगा अहम निर्णय
पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते कोरोना मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी गंभीर हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक के उपरांत राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान भी कर दिया है। वहीं, बिहार लगे तमाम पाबंदियों के बीच राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी राजद ने अपने पार्टी नेतायों की बैठक बुलाई है।
बैठक में बेरोजगारी हटाओ यात्रा की समीक्षा
बिहार के नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ रैली के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दस सर्कुलर आवास बुलाया है। इन नेताओं के साथ तेजस्वी अपनी रैली को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। इस बैठक में फिलहाल राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पहुंचे हैं। वहीं, इस दौरान जगदानंद सिंह ने बताया कि इस बैठक में बेरोजगारी हटाओ यात्रा की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में यह निर्णय लिया जायेगा कि कैसे यात्रा की शुरुआत करनी है।
बिहार में देश का सबसे बड़ा बेरोजगार रैला करें
बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अक्टूबर महीने में ही इस बात का ऐलान किया था कि वह बिहार में देश का सबसे बड़ा बेरोजगार रैला करेंगे। तेजस्वी ने 27 अक्टूबर को इस बात की घोषणा की थी।
वहीं, इसके अलावा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना की तैयारी पर विलंब हो रही है नीतीश कुमार अभी तक बैठक और तैयारी की बात कर रहे हैं। विधानसभा का निर्णय हो चुका है। दो बार इसको लेकर बैठक भी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर नीतीश कुमार दिल्ली भी गए लेकीन, इसके बाबजूद केंद्र की हुकूमत ने जातीय जनगणना कराने की बात अब तक नहीं मानी है।