राजद का पोस्टर वॉर, ‘क्यों न करें विचार, बिहार है बीमार’

0

पटना : जदयू द्वारा जारी नए स्लोगन वाले पोस्टर का जवाब आज मंगलवार को राजद ने दिया। इसके साथ ही माना जा रहा है कि जदयू और राजद के बीच ताजा ‘पोस्टर वॉर’ के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव का दंगल शुरू हो गया है। जदयू ने एक दिन पहले पोस्टर जारी किया था जिसमें नारा था- ‘क्यों करे विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार।’ इसका जवाब राजद ने आज मंगलवार को पटना स्थित आरजेडी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर दिया जिसमें लिखा है, ‘क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार।’

swatva

जदयू—राजद के बीच पोस्टरबाजी के सहारे चुनावी दंगल शुरू

राजद ने इस जवाबी पोस्टर में कानून-व्यवस्था, चमकी बुखार, सूखे और बाढ़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इसके अलावा आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी जदयू के पोस्टर को लेकर कई ट्वीट किये। पार्टी के ट्वीट में लिखा गया—’बिहार ने कर लिया विचार, नहीं चाहिए अपने मुंह मियां मिट्ठू कुमार।’ राजद के एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है ‘अपने आप ही करो तुम विचार, संन्यास लेकर जाओ तिहाड़।’

राजद नेताओं ने कहा कि जदयू का पोस्टर खुद ही सीएम नीतीश कुमार की स्थिति बयां करता है। ‘ठीके तो है’ का मतलब कामचलाऊ होता है। इसमें समझौता और मजबूरी का स्वर है। लेकिन राजद का मानना है कि बिहारी समझौता नहीं करता। उसे दूरदर्शी, सर्वप्रिय और कर्मठ युवा नेता को चुनना आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here