आरजेडी का घोषणा पत्र समाज और विकास विरोधी : मंगल पांडेय

0

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजद के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा है कि बिहार के लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बिहार की जनता समझ चुकी है कि यदि आरजेडी की सरकार दुबारा बनती है तो देश और बिहार के विकास का फासला इतना बढ़ जाएगा उसे पाटने में कई वर्ष लग जाएंगे। मंगल पांडेय ने कहा कि घोषणा पत्र किसी भी पार्टी के नीतियों और योजनाओं का दर्पण होता है और उससे उस पार्टी की पहचान बनती है। लेकिन यदि आरजेडी की घोषणा पत्र को देखा जाए तो साफ़-साफ दिखता है कि वो कितना समाज विरोधी और विकास विरोधी है। इस बार बिहार की जनता आरजेडी के घोषणा पत्र को कूड़े के ढेर में नहीं फेंकेगी बल्कि गंगा मे उसे बहाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आरजेडी ताड़ी से बैन हटाने की बात कर रही है तो वहीं महागठबंधन का एक घटक हिंदुस्तान अवाम मोर्चा शराब की बिक्री की वकालत कर रहा है।

मंगल पांडेय ने कहा कि दूसरी तरफ भाजपा जैसी पार्टी है जो अपने मैनिफेस्टो में किसान और किसानों के हित की बात कर रही है। देश के छोटे किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए पेशन योजना लाने पर विचार कर रही है। छोटे किसानों की मदद कर लिए उन्हें किसान निधि सम्मान के तौर पर 6 हज़ार रुपए देने की बात कर रही है। मंगल पांडेय ने कहा इस बार भारत की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएगी।

swatva

मधुकर योगेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here