Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RJD की मांग,जल्द हो इंटरनेट सुविधाओं की बहाली,वरना और बिगड़े का हालात

पटना : सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर पूरे बिहार में विरोध जारी है। इस दौरान कई जगहों पर ट्रेन और सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दी गई है। इसी बीच राज्य में बढ़ते उपद्रव को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। इसके पीछे सरकार का यह कहना है कि प्रशासन को इस बात के संकेत मिला है कि सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़का कर और गुमराह कर यह आंदोलन करवाया जा रहा है। वहीं, इस बीच राज्य की सबसे बड़ी विरोधी दल राजद ने 15 जिलों में इंटरनेट बंद होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

इंटरनेट बंद होने से स्थिति और भी खराब होगी

राजद ने राज्य के 15 जिलों में इंटरनेट मीडिया बंद करने का विरोध किया है और इस निर्णय को अविलंब वापस लेने की मांग की है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि राज्य सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। राज्य के एक बड़े हिस्से में इंटरनेट मीडिया बंद कर देने से कई कार्य बाधित होंगे। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आज इंटरनेट माध्यमों की जरूरत है। इसे बंद करने का सबसे बुरा असर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बैैंकिंग सेवा से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों पर पड़ेगा।राजद प्रवक्ता ने कहा इस आंदोलन से राज्य सरकार का संतुलन गड़बड़ा गया है। लेकिन इंटरनेट बंद होने से स्थिति और भी खराब होगी। इसलिए राज्य सरकार को अपने फैसले पर विचार कर इंटरनेट मीडिया को तुरंत चालू कर देना चाहिए।

सरकारी संपत्ति को क्षति न पहुंचाने की अपील

वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जो भी युवा अग्निपथ योजना के विरोध में हैं वो लोग शांतिपूर्ण तरीके को अपनाते हुए विरोध करें और सरकारी संपत्ति को क्षति न पहुंचाएं।इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से इस योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की है।

यह थी उपद्रवियों की साजिश

इधर, प्रशासन को उम्‍मीद है कि इंटरनेट सेवा पर कुछ घंटों के प्रत‍िबंध से स्‍थ‍िति को संभालने का मौका मिलेगा। बिहार पुलिस के हाथ वाट्सएप ग्रुप का एक ऐसा चैट लगा है जिसमें अग्‍न‍िपथ के विरोध के नाम पर एक थाने को बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है। इस वाट्सएप चैट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद अपमानजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया गया है। फिलहाल पुलिस ने तत्‍काल इस वाट्सएप ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है।