Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

रिजल्ट की गड़बड़ियों से छात्र परेशान

पटना : आज भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सामने सैंकड़ों छात्रों ने इंटर के रिजल्ट में हुई  गड़बड़ी को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ है। बिहार के कोने-कोने से आए छात्र और उनके अभिभावकों को बिहार विद्यालय समिति के गेट पर ही रोक दिया गया। गेट पर तैनात गार्ड उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। छात्रों और अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं। उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि जिन विद्यार्थियों की रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है उसे सुधारा जाए और उनका सही रिजल्ट उन्हें मिल जाए ताकि वे आगे अपने मनपसिंददा कॉलेज में एडमिशन ले सकें और आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से विद्यार्थियों को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। विद्यार्थी इससे काफी निराश हैं।

कोटा(राजस्थान) से सोलर कुमार ने कहा कि पिछले साल मैंने इंटर का एग्जाम दिया और मुझे सेकंड डिवीज़न आया। लेकिन समय न मिलने के चलते मैं आ नहीं सका औऱ मैं इंजीनियरिंग की तैयारी करता रहा। इस साल दुबारा एग्जाम दिया ताकि मुझे अच्छे मार्क्स आएं लेकिन पिछले साल वाला मार्क्स ही मुझे फिर दे दिया गया। उसने अपना बैग दिखाते हुए कहा कि अभी कोटा से ही आ रहा हूं। वहीं कुछ अभिभावक चले आए और कहने लगे कि ये तो पॉलिटिक्स हो रहा है। नीतीश कुमार अपनी छवि चमकाने के लिए और वोट पाने के लिए आनन-फानन में रिजल्ट निकलवा दिए। जहानाबाद से आए एक अभिवावक ने कहा कि जब सरकार के पास इतना साधन नहीं है तो फिर वेवजह का क्यों ऐसा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सबसे कम दिनों में रिजल्ट निकालकर रिकॉर्ड बनाने के चक्कर मे हज़ारो-लाखो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों करना चाहती है। रौशन कुमार सासाराम, सूरज कुमार नवादा  और ऐसे ही सैंकड़ों की संख्या में पूरे बिहार से छात्र आए हुए थे और उनकी सुनने वाला कोई नहीं था।

संजय कुमार गया जिला के रहनेवाले ने बताया कि नीतीश कुमार बुरे हैं। यहां का प्रशासन बुरा है तभी ऐसा हो रहा है। यदि वे अच्छे होते तो इतनी खराब हालत शिक्षा की नहीं होती। ऐसे कितने विद्यार्थी मिले जो हर सब्जेक्ट में पास है फिर भी उनका रिजल्ट पेंडिंग में है। कई छात्रों ने कहा कि हम इतने पढ़ते हैं फिर भी हमे फेल कर दिया गया। छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर आरोप लगाते हुए कहा जो पढ़नेवाले छात्र हैं उन्हें समिति फेल कर देती है और जो बिल्कुल भी नहीं पढ़ते उन्हें पास कर देती है।

मधुकर योगेश