पटना : बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता रेणु कुशवाहा, पूनम देवी और विजय कुशवाहा समेत कई नेताओं ने आज भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रेणु कुशवाहा ने कहा कि मैं 2014 में नरेंद्र मोदी के “सबका साथ—सबका विकास” के सिद्धांत से प्रभावित हुई और बिहार सरकार से इस्तीफा देकर भाजपा को ज्वाइन किया। लेकिन पांच वर्ष बीतने के बाद जिस तरह से टिकट का वितरण हुआ उसने भाजपा की पोल खोलकर रख दी। भाजपा सबके सामने बेनकाब हो गई। मैं पिछले पांच वर्षों से इसी इंतेज़ार में रही कि हमारी बात सुनी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज मजबूरन मैं और मेरे साथी भाजपा के पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। और हमारी विचारधाराओं से जो भी पार्टी या नेता सहमति रखते हैं, हम उनसे मिलेंगे और अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठकर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।इसकी जानकारी आप सभी प्रेस और मीडिया के बंधुओं को दे दी जाएगी।
इस अवसर पर विजय कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों के बीच जाकर भाजपा के विरुद्ध लोगों को बताएंगे और लाइक माइंडेड पार्टी के साथ मिलकर एक नई रणनीति बनाएंगे।
मधुकर योगेश