पटना : कभी नीतीश कुमार का दाहिना हाथ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल होने के बाद आज गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। यहां लैंड करते ही उन्होंने नीतीश कुमार को निशाने पर ले लिया। पटना एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में उनके स्वागत को आई भीड़ की तरफ ईशारा करते हुए आरसीपी ने कहा कि अब नीतीश बाबू का खेल खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू अब है कहां? नीतीश कुमार ने तो जेडीयू को खत्म कर दिया है।
आरसीपी ने कहा कि ये जो भीड़ एयरपोर्ट पर दिखी, वे लोग बाहर के नहीं। ये सभी जदयू के ही कार्यकर्ता हैं जो नीतीश की नीतियों से परेशान होकर हमारे पास आये हैं। नीतीश कुमार अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं। उनका काम अब सिर्फ सभी राज्यों में घूमना है।
करीब सप्ताह भर पहले आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल हुए है। माना जा रहा कि पटना में आरसीपी सिंह के कई करीबी नेता जो अभी जदयू में हैं, वे सभी भाजपा में अगले एक—दो दिनों में शामिल होने वाले है। इधर आरसीपी सिंह के पटना आते ही जदयू में भारी बेचैनी दिख रही है। कई लोग दबी जुबान पार्टी में टूट की आशंका जता रहे हैं।